10 वर्ष बाद भी नहीं बन पाया बाईपास रोड
लोहरदगा : जिलेवासियों के लिए बाइपास सड़क सपना साबित हो रहा है. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाइपास रोड नहीं बना है. इसके अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य पथ से ही छोटे एवं भारी वाहन के परिचालन से विभिन्न चौक-चौराहों में सड़क जाम आम बात हो गयी […]
लोहरदगा : जिलेवासियों के लिए बाइपास सड़क सपना साबित हो रहा है. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाइपास रोड नहीं बना है. इसके अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य पथ से ही छोटे एवं भारी वाहन के परिचालन से विभिन्न चौक-चौराहों में सड़क जाम आम बात हो गयी है. बाइपास रोड के निर्माण की मांग लंबे समय से जिलेवासी कर रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
मामला कोर्ट में : बाइपास सड़क का फस्र्ट फेज का कार्य 2005 में दो करोड़ पांच लाख की लागत से ओयना मोड़ से गांगुपारा तक तीन किमी निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन विधायक सुखदेव भगत ने किया था. कार्य ग्रामीण विकास विभाग की राशि से कराया जा रहा था. क्रियान्वयन एजेंसी आरइओ को बनाया गया था. निर्माण कार्य एएस कंसट्रक्सन करा रहा था.
शुरुआती दिनों में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चला. पथ में मिी, मोरम, पुल तथा गार्डवाल भी पूरा कर लिया गया. कार्य के विरुद्ध संवेदक को भुगतान भी हुआ. रैयती जमीन के अधिग्रहण एवं रैयतों को मुआवजा देने के लिए भू-अजर्न विभाग को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी थी. निर्माण कार्य आगे त्वरित गति से हो पाता इसी बीच संवेदक एवं विभाग में प्राक्कलन को लेकर मतभेद हो गया और मामला कोर्ट पहुंच गया. मामला कोर्ट पहुंचने के बाद निर्माण कार्य लंबित पड़ा हुआ है.
विधायकों के वादे अधूरे : दो विधायक सुखदेव भगत व कमल किशोर भगत के कार्यकाल में भी जिले का विकास के नाम पर बाइपास सड़क का निर्माण नहीं हो सका. जबकि दोनों विधायकों ने क्षेत्र के विकास का दावा करते रहे हैं.
शीघ्र सुलङोगा मामला : नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का से पूछने पर कहा कि बाइपास सड़क निर्माण का कार्य मेरे आने के पूर्व से शुरू हुआ था. मैंने इस महत्वपूर्ण योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो चौंकानेवाली बात सामने आयी. बगैर भूमि अधिग्रहण किये बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था. मामला जानबूझ कर उलझा दिया गया था. अब इसे सुलझा कर काम को आगे बढ़ाया जायेगा.