लोहरदगा : भाजपा के 36वां स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा एवं भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल लोहरदगा में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. जिसमें राजकुमार वर्मा, मीना बाखला, अनिल उरांव, मनीष कुमार शिखर, त्रिवेणी दास उपस्थित थे. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में 50 मरीजों के बीच फल का वितरण किया.
राजकुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ता समाज के विभिन्न वर्गो के मरीजों के बीच फल बांट कर समाज की सेवा भावना को दर्शाया है. मौके पर समेला भगत, भारती सिन्हा, लाल अविनाश, रंजन सिंह, पशुपति नाथ पारस, राणा प्रताप सिंह, अनमोल सिंह, नबिन साहू, मनीष कुमार शिखर, शौर्य वर्मा, सौरव शिखर, बालेश्वर सिंह, मिथलेश नाथ साह, चंदन कुमार, पवन कुमार, सुमित चौहान, रामवृत साहू आदि मौजूद थे.