लोहरदगा : जिले में आये आंधी-तूफान के बाद बिजली व्यवस्था बहाल तो कर दी गयी, लेकिन अभी भी बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो पायी है. बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
लोगों को इस तपति गरमी में पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने बताया कि जैसे ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी, जलापूर्ति नियमित हो जायेगी.