बीआरसी कार्यालय में गुरु गोष्ठी

भंडरा/लोहरदगा : बीआरसी कार्यालय भंडरा में बीइओ ने सरकारी विद्यालयों एवं अभियान विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ दो चरणों में गुरु गोष्ठी की. गुरु गोष्ठी में स्कूल चलो अभियान, नामांकन अभियान, वार्षिक उत्सव सहित मध्या भोजन, असैनिक कार्यों, पेयजल एवं शौचालय पर चर्चा की गयी. वर्ष 2012-13 का भवन निर्माण की राशि का ब्योरा प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:56 AM
भंडरा/लोहरदगा : बीआरसी कार्यालय भंडरा में बीइओ ने सरकारी विद्यालयों एवं अभियान विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ दो चरणों में गुरु गोष्ठी की. गुरु गोष्ठी में स्कूल चलो अभियान, नामांकन अभियान, वार्षिक उत्सव सहित मध्या भोजन, असैनिक कार्यों, पेयजल एवं शौचालय पर चर्चा की गयी.
वर्ष 2012-13 का भवन निर्माण की राशि का ब्योरा प्रस्तुत करने, छात्र संख्या, छात्रों का आधार कार्ड संधारण, बालपंजी एवं बाल संसद का क्रियान्वयन, पोषक की आवश्यकता, बेंच एवं डेस्क की आवश्यकता, किचन शेड की स्थिति एवं आवश्यकता, बुक बैंक की स्थिति, ग्राम शिक्षा समिति की मासिक बैठक, विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया. गुरु
गोष्ठी में प्रयास एवं बुनियाद को प्रभावी बनाने, तीन फीट पर ब्लैक बोर्ड बनवाने, विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत 14 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय, 15 अप्रैल क ो विद्यालय स्तरीय, 16 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्राम शिक्षा समिति के साथ विचार विमर्श, 6 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों का 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नामांकन अभियान,
प्रभात फेरी निकालने, 21 अप्रैल को विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन करने, 28 अप्रैल को संपूर्ण नामांकन कराने, 30 अप्रैल को संपूर्ण नामांकन की घोषणा करने, 40 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात से कम छात्र होने पर पारा शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया गया. भंडरा प्रखंड में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय टीम का भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version