27 करोड़ की योजना स्वीकृत
लोहरदगा : जिला परिषद की बैठक अभिलाषा कक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 की 27 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृति दी गयी. बैठक में हेसाग, सिरम, हिसरी, हरमू में पंचायत भवन निर्माण को स्वीकृति दी गयी. साथ ही वैसे संवेदकों जिनका नवीकरण नहीं हो सका, उनका […]
लोहरदगा : जिला परिषद की बैठक अभिलाषा कक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 की 27 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृति दी गयी.
बैठक में हेसाग, सिरम, हिसरी, हरमू में पंचायत भवन निर्माण को स्वीकृति दी गयी. साथ ही वैसे संवेदकों जिनका नवीकरण नहीं हो सका, उनका नवीकरण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अन्य कई निर्णय भी लिये गये जिसमें कैरो एवं भंडरा प्रखंड में जिला परिषद द्वार निर्मित 18 दुकानों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
दुकानों के आवंटन के लिए विचार-विमर्श के पात लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बीआरजीएफ के तहत क्रियान्वित छह योजनाओं को अवधी विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में अनुपस्थित खनन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी.
बैठक में जिप अध्यक्ष जयवंती भगत, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीडब्ल्यूओ संगीता शरण, जिप सदस्य शामिल उरांव, कलावती देवी, पूनम मिंज, विनोद सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.