सतत प्रयास से ही मिलेगी सफलता

लोहरदगा :जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बीएस कॉलेज में मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने न्यायालय परिसर में पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम आये विशाल डुंगडुंग, द्वितीय बसुंदरा प्रियंवदा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले संगीत सौरव को सम्मानित किया गया. पीडीजे श्री सहाय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:11 AM
लोहरदगा :जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बीएस कॉलेज में मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने न्यायालय परिसर में पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में प्रथम आये विशाल डुंगडुंग, द्वितीय बसुंदरा प्रियंवदा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले संगीत सौरव को सम्मानित किया गया. पीडीजे श्री सहाय ने कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सही दिशा में सतत प्रयास करनेवाले विद्यार्थियों को अवश्य सफलता मिलती है.
उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदारी पूर्वक प्रयास करने की बात कही. उन्होंने विजेताओं से कहा कि अपने जीवन में मौलिक कर्तव्यों का अनुपालन करते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण में भागीदार बनें. जिससे एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके.
मौके पर डीजे वन अनिल कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजित कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुलाम हैदर, एसडीजेएम एसएन सिकदर, न्यायिक दंडाधिकारी एसके महाराज, शेखर कुमार, प्राचार्य लोहरा उरांव, डॉ कल्याण कुमार सिंह, डॉ सुमन कुजूर, युगल किशोर प्रसाद सहित न्यायिक कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version