Loading election data...

नि:शुल्क शिविर में 39 लोगों की हुई जांच

सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:27 PM
an image

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 39 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की नि:शुल्क जांच की गयी व अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा खुशहाल जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है और कहा कि यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ढाई वर्षों से भी ज्यादा समय से निरंतर चल रही है और यथासंभव आगे भी यह नि:शुल्क शिविर निरंतर चलाते रहने का हमारा प्रयास रहेगा. शिविर में अतुल सर्राफ,चिंतामणि देवी,अंजली सर्राफ,दिनेश मिस्त्री,शांति देवी,प्रदीप साहू,सुबोध महतो,मणिलाल प्रजापति,सुरेंद्र गुप्ता,मनीष बर्मन,हजारी साहब,अनिल मोदी,तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल,गोपाल महतो,वीरेंद्र गुप्ता,राम प्रसाद कांस्यकार,रमेश शर्मा,सोनिया पोद्दार,उदय कसेरा,ओमप्रकाश गुप्ता,प्रभु दयाल साहू,अमरनाथ भगत,अमित अग्रवाल,ममता बांका आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version