अनमोल को मिला ब्रांज मेडल
लोहरदगा : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, अंडर 21 राज्य स्तरीय कराटे चैंपियशीप का आयोजन किया गया. जिसमें लोहरदगा के अनमोल साहू ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया. इस चैंपियशीप में रांची, रामगढ़, बोकारो, […]
लोहरदगा : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, अंडर 21 राज्य स्तरीय कराटे चैंपियशीप का आयोजन किया गया. जिसमें लोहरदगा के अनमोल साहू ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया. इस चैंपियशीप में रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, खूंटी सहित 18 जिलों के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिये. मौके पर सिहान मानस सिन्हा, सेंसाई नरेंद्र सिन्हा, राजेश पांडेय, रंजित मेहता, श्रवण साहू आदि मौजूद थे.