ट्रकें नहीं चलेंगे, तो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी

लोहरदगा : बॉक्साइट ट्रकों के परिचालन नहीं होने से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है. क्षेत्र के लोग पलायन करने को विवश हो रहे हैं. इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ट्रक व्यवसाय से जुड़े मनोज जायसवाल का कहना है कि ट्रकों का परिचालन यथाशीघ्र शुरू होना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:38 AM

लोहरदगा : बॉक्साइट ट्रकों के परिचालन नहीं होने से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है. क्षेत्र के लोग पलायन करने को विवश हो रहे हैं. इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ट्रक व्यवसाय से जुड़े मनोज जायसवाल का कहना है कि ट्रकों का परिचालन यथाशीघ्र शुरू होना चाहिए. ट्रकों की बंदी का दुष्प्रभाव हर ओर देखने को मिल रहा है.

कंपनी यथाशीघ्र ट्रक ऑनरों के साथ समझौता करें और ट्रकों का परिचालन शुरू करायें. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कवंलजीत सिंह का कहना है कि अब और देर करना उचित नहीं है.

यथाशीघ्र भाड़ा का निर्धारण कर ट्रकों का परिचालन आरंभ किया जाना चाहिए. लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव रितेश कुमार का कहना है कि ट्रकों के बंद रहने के कारण करोड़ों रुपये का व्यापार प्रभावित हो रहा है. बाजार से रौनक गायब हो गयी है.

व्यापार हित में यथाशीघ्र ट्रकों का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के दीपक सर्राफ का कहना है कि जीतने दिन ट्रकों को परिचालन नहीं होगा, उतना ही ज्यादा नुकसान होगा. कंपनी अविलंब भाड़ा बढ़ा कर ट्रक परिचालन शुरू करायें. युवा व्यवसायी रितेश प्रताप सिंह का कहना है कि क्षेत्र हित में अविलंब ट्रकों का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए.

सिन्हा मोटर फिटनेस सेंटर के संचालक अजय सिन्हा का कहना है कि बॉक्साइट इस की जीवन रेखा है और ट्रकों का परिचालन नहीं होने से पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. पठारी इलाके के लोगों के समक्ष तो आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लोग पलायन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version