नप उपाध्यक्ष ने डीसी को ज्ञापन सांैपा
लोहरदगा. नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 31 मार्च 2015 को योजनाबद्ध तरीके से नगर विकास के सरकारी राशि 2 करोड़ 27 लाख 25 हजार रुपये का गबन मौजा कैमो, हल्का नंबर 212 की जमीन खरीदी मामले मंे की […]
लोहरदगा. नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 31 मार्च 2015 को योजनाबद्ध तरीके से नगर विकास के सरकारी राशि 2 करोड़ 27 लाख 25 हजार रुपये का गबन मौजा कैमो, हल्का नंबर 212 की जमीन खरीदी मामले मंे की गयी है. उन्होंने उक्त जमीन खरीदी के मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं नगर के विकास मद की गबन की राशि सरकारी खजाने में जमा कराने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि नगर विकास विभाग मंत्री, नगर विकास विभाग सचिव एवं पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को भी भेजी गयी है. सौंपे ज्ञापन मंे अरुण कुमार वर्मा, दिनेश कुमार पांडेय, प्रमोद राय, शशि कुमार वर्मा आदि शामिल हैं.