नप क्षेत्र में अवैध चुंगी वसूली पर रोक लगाने की मांग

लोहरदगा. शहर के व्यवसायियों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सदस्यों ने मुख्यमंत्री को फैक्स संदेश भेज कर कहा है कि नगर पर्षद के अधीन कार्यरत एजेंट अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं. जो वाहन चुंगी के लिए अधिकृत नहीं हैं, वैसे वाहनों से भी जबरन वसूली की जा रही है. कुछ कहने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:04 PM

लोहरदगा. शहर के व्यवसायियों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सदस्यों ने मुख्यमंत्री को फैक्स संदेश भेज कर कहा है कि नगर पर्षद के अधीन कार्यरत एजेंट अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं. जो वाहन चुंगी के लिए अधिकृत नहीं हैं, वैसे वाहनों से भी जबरन वसूली की जा रही है. कुछ कहने पर दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं, जिससे वाहन मालिकों के बीच भय व्याप्त हैं. उन्होंने भयमुक्त वातावरण में कार्य करने के लिए कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन देनेवालों में सुनील कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार, संजीव कुमार, मो इरफान, संतोष केवट, संतोष कुमार, शमीम अंसारी, पिंटू कुमार, रविंद्र साहू, रमेश सिंघल, नइम, विकास कुमार, संदीप कुमार, शमसाद अंसारी, अनिल सोनी, संतोष कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version