गुम होने का मामला थाना में दर्ज
कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना क्षेत्र के मुख्य चौक निवासी कृष्णा सोनी के पुत्र अनुज सोनी के गुम होने का मामला कैरो थाना मंे दर्ज की है. अनुज 14 जनवरी 2009 से लापता है, जिसे लेकर उसके पिता ने कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छह वर्ष के बाद भी अनुज के नहीं मिलने पर उनके […]
कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना क्षेत्र के मुख्य चौक निवासी कृष्णा सोनी के पुत्र अनुज सोनी के गुम होने का मामला कैरो थाना मंे दर्ज की है. अनुज 14 जनवरी 2009 से लापता है, जिसे लेकर उसके पिता ने कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छह वर्ष के बाद भी अनुज के नहीं मिलने पर उनके परिजनों ने कैरो थाने में पुन: आवेदन देकर अनुज की बरामदगी की गुहार लगायी है.