::6::: मलेरिया के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताये गये

फोटो- एलडीजीए- 15 लोगों को जानकारी देते चिकित्सक.लोहरदगा. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर संत स्तानिसलास उच्च विद्यालय कैमो पतराटोली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ उगेश्वर राम ने किया. मलेरिया निरीक्षक अनुज प्रसाद वर्मा ने बच्चों को मलेरिया के कारण, इससे बचाव एवं रोकथाम के उपाय बतायेे. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए- 15 लोगों को जानकारी देते चिकित्सक.लोहरदगा. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर संत स्तानिसलास उच्च विद्यालय कैमो पतराटोली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ उगेश्वर राम ने किया. मलेरिया निरीक्षक अनुज प्रसाद वर्मा ने बच्चों को मलेरिया के कारण, इससे बचाव एवं रोकथाम के उपाय बतायेे. कहा गया कि ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में एंेठन एवं दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना, पुन: कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना इत्यादि मलेरिया के मुख्य लक्षण हैं. साथ ही मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताये गये. सोते समय मच्छरदानी लगाने की हिदायत दी गयी. घर के आसपास जल जमाव न होने दें, बड़े जल जमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक, केरोसिन या जला हुआ मोबिल डालें, पानी की टंकी एवं पानी जमा करनेवाले सभी बरतनों को ढक कर रखें. घर की छत पर अनावश्यक रुप से ऐसे सामान न रखें जिनमें बारिश का पानी जमा हो. सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कुलर, फूलदान का पानी हटा कर अवश्य सूखा लें. तत्पश्चात बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संतोष उरांव को प्रथम, रवि उरांव को द्वितीय एवं आफताब अंसारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर रजनी लकड़ा, नौशाल अली अशरफ, समीर उरांव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version