::6::: 54 करोड़ से बनेगी सड़क, शिलान्यास

फोटो- एलडीजीए-17 शिलापट्ट का अनावरण करते मंत्री एवं विधायक.लोहरदगा. शंख नदी से लुकइया मोड़ तक 21 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत एवं विधायक कमल किशोर भगत ने नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सड़क निर्माण 54 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. इस कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

फोटो- एलडीजीए-17 शिलापट्ट का अनावरण करते मंत्री एवं विधायक.लोहरदगा. शंख नदी से लुकइया मोड़ तक 21 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत एवं विधायक कमल किशोर भगत ने नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सड़क निर्माण 54 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. इस कार्य को जय मां दुर्गा कंस्ट्रक्सन करा रहा है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. लुकइया मोड़ से लोहरदगा जिला का संपर्क सीधे हो जायेगा. कहा कि सड़कंे विकास का आइना होती है और लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र का विकास होगा. इस सड़क की निर्माण की मांग काफी पहले से की जा रही थी. जनता की मांग पूरी हुई है. अब आम लोगों का कर्तव्य बनता है कि इस पथ का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाये. मौके पर भारतीय किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद सिंह, आजसू नेता सूरज अग्रवाल, लाल गुडू नाथ शाहदेव, लाल अनूप, ओम भारती, जहांगीर आलम, सईद अंसारी, अनिता देवी, कलावती देवी, अंजू देवी, अशोक खत्री, राजकिशोर महतो, किशोर साहू, लक्ष्मी नारायण, निधी कांत,चैतू मुंडा, नरेंद्र दसौंधी, तौहिद कुरैशी, लाल नवल, राजमोहन राम, सुदामा साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version