35 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
एलडीजीए-8 अपनी बारी का इंतजार करते मरीज.लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा नेत्रालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 70 मरीजों की जांच कीक गयी. जिसमें चयनित 35 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा, नेत्र सहायक विजय कुमार, संगीता […]
एलडीजीए-8 अपनी बारी का इंतजार करते मरीज.लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा नेत्रालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 70 मरीजों की जांच कीक गयी. जिसमें चयनित 35 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा, नेत्र सहायक विजय कुमार, संगीता कुमारी, मणी कुमारी, मुकेश कुमार, सुरंजन कुमार ने किया. इससे पूर्व शिविर का उदघाटन भगवान धनवंतरी के चित्र का पूजन एवं दीप जला कर वनवासी कल्याण केंद्र के कृपा प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर डॉ नंदा प्रसाद, राजेश्वर उरांव, बसंती देवी, राजेंद्र काकू, रंथू, मनीत उरांव, रामदीप प्रसाद, डॉ एस कुमार आदि उपस्थित थे.