कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त किया

फोटो- एलडीजीए-2 डॉक्टर से बात करते प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत.लोहरदगा. शनिवार को आये भूकंप में भंडरा प्रख्ंाड के जमगांई ग्राम के आठ वर्षीय समर्पण कोया पिता बेलस कोया का पहाड़ से गिरने से मौत हो गयी थी. इनके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंच थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत क ो जानकारी प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए-2 डॉक्टर से बात करते प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत.लोहरदगा. शनिवार को आये भूकंप में भंडरा प्रख्ंाड के जमगांई ग्राम के आठ वर्षीय समर्पण कोया पिता बेलस कोया का पहाड़ से गिरने से मौत हो गयी थी. इनके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंच थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत क ो जानकारी प्राप्त होते ही सदर अस्पताल पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त किया तथा कहा कि इस दुख की घड़ी मंे पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है. उन्होंने भंडरा अंचल अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट जिला को भेजने का निर्देश दिया. ताकि इनके परिजनों को सरकार द्वारा दी जानेवाले मुआवजा की राशि मिल सके. अंचलाधिकारी ने शीघ्र रिपोर्ट भेजने की बात कही. शोक व्यक्त करनेवालों में कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू, कुणाल अभिषेक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version