सदर अस्पताल परिसर में गंदगी
फोटो- एलडीजीए- 3 सदर अस्पताल परिसर में फैला कचरा.लोहरदगा. स्वच्छता अभियान की बातें हर ओर की जा रही है. प्रशासनिक व्यक्ति से लेकर नेता, समाज सेवी सभी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों इलाकों में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सदर […]
फोटो- एलडीजीए- 3 सदर अस्पताल परिसर में फैला कचरा.लोहरदगा. स्वच्छता अभियान की बातें हर ओर की जा रही है. प्रशासनिक व्यक्ति से लेकर नेता, समाज सेवी सभी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों इलाकों में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सदर अस्पताल परिसर आज भी गंदगी का दंश झेल रहा है. जबकि अस्पतालों में विशेष साफ सफाई होना चाहिए. यहां कई प्रकार के मरीज आते-जाते रहते हैं जिससे संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है, बावजूद इसके लोग इन जगहों की सफाई में कोई ध्यान नहीं दे रह है. सदर अस्पताल के हर कोने में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दीवारों में जागरूकता से संबंधित बातें लिखी हुई है, उन्हें लोग मिटा कर अपना पर्सनल नंबर लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा पा रहा है.