वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

सेन्हा/लोहरदगा. जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का स्वागत पारंपरिक रुप से किया गया. उपायुक्त श्री भजंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि उन्होंने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

सेन्हा/लोहरदगा. जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का स्वागत पारंपरिक रुप से किया गया. उपायुक्त श्री भजंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि उन्होंने भी जवाहर नवोदय विद्यालय से से शिक्षा प्राप्त की है. प्राइवेट नौकरी से लेकर पुलिस और प्रशासनिक सेवा का मौका मिला है. जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच ही सफलता मिलती है. इसके लिए हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. नवोदय विद्यालय में अनुशासन, स्वास्थ्य, खेलकूद सहित सामाजिक जीवन की शिक्षा दी जाती है. मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किये. इसके बाद खेल, शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आरपी गुप्ता, बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ लिली एनोला लकड़ा, पुरुषोत्तम अवस्थी, मुस्तफा बलखी, उषा मिश्रा, बिंदु कुमारी, एसएन कारक, जग्गी उरांव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version