:3::::: गंदगी से लोग परेशान
फोटो- एलडीजीए- 3 सड़क के किनारे फैला कचरा.लोहरदगा. नगर पर्षद क्षेत्र के कोर्ट रोड हिंडालको कार्यालय के पास सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान हैं. मुहल्लेवासी बताते हैं कि इस इलाके में नगर पर्षद नियमित सफाई नहीं करता है. हर तरफ गंदगी का ढेर लगा है. अभी एक सप्ताह पहले नालियों से कचरा निकाल […]
फोटो- एलडीजीए- 3 सड़क के किनारे फैला कचरा.लोहरदगा. नगर पर्षद क्षेत्र के कोर्ट रोड हिंडालको कार्यालय के पास सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान हैं. मुहल्लेवासी बताते हैं कि इस इलाके में नगर पर्षद नियमित सफाई नहीं करता है. हर तरफ गंदगी का ढेर लगा है. अभी एक सप्ताह पहले नालियों से कचरा निकाल कर सड़क किनारे रख दिया गया. नगर पर्षद कचरों को नहीं उठा रहा है. नालियों से निकले कचरे की दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यदि इस इलाके में सफाई नहीं की गयी तो महामारी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.