समय पर नहीं मिला ममता वाहन
लोहरदगा : जिले में ममता वाहनों की हड़ताल के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. सेन्हा थाना क्षेत्र के बड़ा हेसाग गांव निवासी बंधना मुंडा की पत्नी ऋतु मुंडा 28 वर्ष को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल लाने क ा प्रयास किया जाने लगा तो मालूम हुआ कि ममता वाहनों की […]
लोहरदगा : जिले में ममता वाहनों की हड़ताल के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. सेन्हा थाना क्षेत्र के बड़ा हेसाग गांव निवासी बंधना मुंडा की पत्नी ऋतु मुंडा 28 वर्ष को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल लाने क ा प्रयास किया जाने लगा तो मालूम हुआ कि ममता वाहनों की हड़ताल है. परिजन अनुनय-विनय करते रहे, लेकिन ममता वाहन नहीं आया.
किसी तरह दूसरे दिन एक बोलेरो भाड़े पर किया गया और गर्भवती महिला को लोहरदगा लाया जा रहा था, बदला नदी के पास ही उसका प्रसव हो गया. किसी तरह जच्च-बच्च क ो सदर अस्पताल लाया गया. तब तक बच्चे की मौत हो गयी.
इस संबंध में में सिविल सजर्न डॉ विरोनेन तिर्की का कहना है है कि ममता वाहनों की हड़ताल की जानकारी मैंने उच्चधिकारियों तक पहुंचा दी है. ये मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है, रही बात नवजात शिशु की मौत की तो उसे अस्पताल लाने में ही काफी देर हो गया था.