::3::: रुपम बनीं महिला कॉलेज टॉपर

फोटो- एलडीजीए-11 उत्तीर्ण छात्राओं के साथ प्रिंसिपल.लोहरदगा. महिला महाविद्यालय लोहरदगा में शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह व रूबी सिंह की बेटी रुपम प्रिया अव्वल रही. रुपम ने 339 अंक हासिल किये. वह चिकित्सक बनना चाहती है. वहीं मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पंकज और उषा पंकज की बेटी श्रेया सौम्या 321 अंक के साथ दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए-11 उत्तीर्ण छात्राओं के साथ प्रिंसिपल.लोहरदगा. महिला महाविद्यालय लोहरदगा में शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह व रूबी सिंह की बेटी रुपम प्रिया अव्वल रही. रुपम ने 339 अंक हासिल किये. वह चिकित्सक बनना चाहती है. वहीं मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पंकज और उषा पंकज की बेटी श्रेया सौम्या 321 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. श्रेया भी डॉक्टर बनना चाहती है. अनिरूद्ध प्रसाद और अनिता देवी की पुत्री सोनाली कुमारी 311 अंक लाकर महाविद्यालय में तीसरे स्थान पर रही. शिक्षक मोहमद अमीनुदीन और रेहाना तालिब की बेटी महतबा अमीन कॉलेज में चौथे स्थान पर रही. कॉलेज की प्रिंसिपल शमीमा खातून ने बताया कि इस कॉलेज की 49 में से चार छात्रा प्रथम, 29 द्वितीय और दो ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की. महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की सफलता पर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version