एसोसिएशन पांच से करेगा भूख हड़ताल
फोटो- एलडीजीए- 5 बैठक करते ट्रक ऑनर.लोहरदगा. झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक कोर्ट रोड में शशि भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि दो मई तक कंपनी समझौता नहीं करती है तो हिंडालको गेट के समक्ष पांच मई से भूख हड़ताल अध्यक्षा ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा. […]
फोटो- एलडीजीए- 5 बैठक करते ट्रक ऑनर.लोहरदगा. झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक कोर्ट रोड में शशि भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि दो मई तक कंपनी समझौता नहीं करती है तो हिंडालको गेट के समक्ष पांच मई से भूख हड़ताल अध्यक्षा ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा. बैठक में मो कैश, दीपक सर्राफ, मोकिम अख्तर, नीरज कुमार साहू, गुडू खान, नौशाद खान, अजीत साहू, जीतू साहू, भुवनेश्वर नायक, मो फिरोज, पवन सर्राफ, मो जमाल, मो कमाल, मो यासिन, मो अफरोज, राजू खान आदि उपस्थित थे.