इंजीनियर बनना चाहता है अमित
फोटो- एलडीजीए-8 अमित कुमार.लोहरदगा. शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी उपेंद्र प्रसाद एवं बीणा देवी के पुत्र अमित कुमार ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. अमित ने 374 अंक प्राप्त किया है. अमित इंजीनियर बनना चाहता है और उसने कहा कि उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता को जाता है. कचहरी मोड़ निवासी […]
फोटो- एलडीजीए-8 अमित कुमार.लोहरदगा. शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी उपेंद्र प्रसाद एवं बीणा देवी के पुत्र अमित कुमार ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. अमित ने 374 अंक प्राप्त किया है. अमित इंजीनियर बनना चाहता है और उसने कहा कि उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता को जाता है. कचहरी मोड़ निवासी अमित कुमार इसके पूर्व भी मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. बसिया इंटर कॉलेज का विद्यार्थी अमित शुरू से ही मेधावी रहा है. उसकी इस सफलता पर लोगों ने बधाई दी.