रामचरित महायज्ञ की पूर्णाहुति

कैरो/लोहरदगा. कैरो प्रखंड के हनहट गांव में आयोजित रामचरित मानस महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. आचार्य रमेश देव पौराणिक, वर्जून देव पौराणिक, महत नागेश्वर जी महाराज की देखरेख में महायज्ञ के अंतिम दिन हवन, आरती किया गया. भंडारा का भी आयोजन हुआ. 10 लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 5:04 PM

कैरो/लोहरदगा. कैरो प्रखंड के हनहट गांव में आयोजित रामचरित मानस महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. आचार्य रमेश देव पौराणिक, वर्जून देव पौराणिक, महत नागेश्वर जी महाराज की देखरेख में महायज्ञ के अंतिम दिन हवन, आरती किया गया. भंडारा का भी आयोजन हुआ. 10 लोगों को जनेऊ धारण कराया गया. प्रवचन में नागेश्वर जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपने संस्कार के प्रति सजग रहना चाहिए. मनुष्य को अपने संस्कार का पालन हर हाल में करना चाहिए. ऐसा नहीं करने से मनुष्य पशु के समान हो जाता है. इसलिए सभी अपने संस्कार को ग्रहण करें. इस अवसर पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर श्याम सुंदर उरांव, प्रद्युमन सिंह, शशि सिंह, कामेश्वर सिंह, विनोद सिंह, सीताराम यादव, विकास भगत, गोविन्द महतो, हरिहर महतो समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version