प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय को विदाई

लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय को विदाई दी. श्री सहाय के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि आपके कार्यकाल में न्यायालय परिसर में कई लोग हित के काम कराये गये. जिसका लाभ यहां के जनता को बराबर मिलता रहेगा. मौके पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

लोहरदगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय को विदाई दी. श्री सहाय के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि आपके कार्यकाल में न्यायालय परिसर में कई लोग हित के काम कराये गये. जिसका लाभ यहां के जनता को बराबर मिलता रहेगा. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्य मौजूद थे. जिनमें मनोज प्रसाद, देवाशीष कार, हेमंत कुमार सिन्हा, चन्द्र प्रकाश पाठक, प्रमोद प्रसाद, जय प्रसाद सिन्हा, तौसिफ मेराज, सुमन भगत, मिथलेश कुमार, तरुण कुमार देवघरिया, सतीश कुमार विद्यार्थी, सुरीला देवी, प्रमोद कुमार, राकेश अखौरी, लालसीत नाथ शाहदेव, राखा साहू, बक्सी ब्रजकिशोर प्रसाद सहित तमाम अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version