रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत डीसी से की

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के कुटमू अली नगर के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि खाता नंबर 60/33 नामे जमीन सेमर टंाड़ प्लॉट नंबर 739/513 में ग्रामीणों को जमीन मालिक ने उक्त खाता पर मौखिक तौर पर 10 फीट का रास्ता दिया गया है. ग्रामीणों के पास लिखित कागजात नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 5:03 PM

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के कुटमू अली नगर के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि खाता नंबर 60/33 नामे जमीन सेमर टंाड़ प्लॉट नंबर 739/513 में ग्रामीणों को जमीन मालिक ने उक्त खाता पर मौखिक तौर पर 10 फीट का रास्ता दिया गया है. ग्रामीणों के पास लिखित कागजात नहीं है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि उनका आने-जाने का एकमात्र साधन वही रास्ता है. जिसको जमीन दलालों ने अधिग्रहण कर उसे बेच रहे हैं. अगर इस रास्ते की बिक्री हो जाती है तो मुहल्लेवासियों को आने-जाने में काफी कठिनाई होगी. मुहल्लेवासियों ने उपायुक्त से उचित न्याय की गुहार लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की गयी है. ज्ञापन में फिरोज खान, कुर्बान अंसारी, मुस्ताक, मो अफरोज, कलाम खान, रजिया खातून, रेहाना खातून, समसा खातून, संजीदा खातून, जफिर खान, गिनी खातून, निक्की, रौशन, सबाना प्रवीण, सहीदा, रेश्मा, रेहाना, सजीला खातून, बिरसु उरांव के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version