चार मई के बंद को सफल बनाने को लेकर बैठक

लोहरदगा. झारखंड बॉक्साइट ट्रक वर्क्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा है कि वाम जनतांत्रिक पार्टी की बैठक मो कैश की अध्यक्षता में सीपीआइ के कार्यालय में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार मई के झारख्ंाड बंद को लोहरदगा बंद करा कर सफल करना है. भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

लोहरदगा. झारखंड बॉक्साइट ट्रक वर्क्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा है कि वाम जनतांत्रिक पार्टी की बैठक मो कैश की अध्यक्षता में सीपीआइ के कार्यालय में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार मई के झारख्ंाड बंद को लोहरदगा बंद करा कर सफल करना है. भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है जो किसान को तबाह एवं बरबाद कर देगा. यह अध्यादेश देसी पूंजीपति एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित में है. चुनाव के पहले नारे दिये गये थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं तो समुचित पूंजीपतियों के लिए अच्छे दिन लाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपति के पक्ष में है. पार्टी द्वारा तीन मई को जुलूस निकाल कर बंद को सफल करने की अपील की जायेगी. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, अनंत दास, रामेश्वर उरांव, सकलु भगत, दिलीप कुमार वर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version