बाबा दुखन शाह का सालाना उर्स 14 व 15 को
लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह का सालाना उर्स 14 एवं 15 मई 2015 को होगा. कार्यक्रम के अनुसार 12 मई को प्रात: 9 बजे परचम कुसाई अंजुमन इसलामिया के सदर सज्जाद खान एवं सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान आरंभ करेंगे. जामा मसजिद द्वारा 13 मई को कुरान शरीफ का किरत एवं नातिया कार्यक्रम का इनामी मुकाबला […]
लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह का सालाना उर्स 14 एवं 15 मई 2015 को होगा. कार्यक्रम के अनुसार 12 मई को प्रात: 9 बजे परचम कुसाई अंजुमन इसलामिया के सदर सज्जाद खान एवं सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान आरंभ करेंगे. जामा मसजिद द्वारा 13 मई को कुरान शरीफ का किरत एवं नातिया कार्यक्रम का इनामी मुकाबला तीन बजे संध्या से समय होगा. 14 मई को गुसुल के बाद चादरपोशी पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जायेगा. प्रात: 7 बजे कुरान ख्वानी एवं दोपहर एक बजे लंगर खानी होगा. साथ ही रात में महफिले कव्वाली का कार्यक्रम संपन्न होगा. जानकारी अंजुमन इसलामिया के सदर ने दी.