झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक
लोहरदगा. समाहरणालय मैदान प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के तत्वावधान में संयोजक अरुण कुमार साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री साहू ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार आंदोलनकारियों को वर्गीकृत न कर उनकी मापदंड और मानदंड एकरूपता के आधार पर आंदोलनकारियांे को नौकरी, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा मुआवजा आदि की समुचित […]
लोहरदगा. समाहरणालय मैदान प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के तत्वावधान में संयोजक अरुण कुमार साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री साहू ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार आंदोलनकारियों को वर्गीकृत न कर उनकी मापदंड और मानदंड एकरूपता के आधार पर आंदोलनकारियांे को नौकरी, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा मुआवजा आदि की समुचित सुविधा उपलब्ध करायें. ऐसा न हो कि झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नितीकरण के नाम पर ठगा न जाये. कहा कि सरकार यदि उन्हें उनकी हक नहीं देती है तो वे एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे. बैठक में विजय कुमार विद्यार्थी, देवश्री आर्य, कृष्ण कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार, विनोद महतो, छोटन विश्वकर्मा, किरण साहू, बुद्धिमान उरांव, डिबुआ टाना भगत, शिबा उरांव, गुडू उरांव, दुखिया भगत आदि उपस्थित थे.