मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन

फोटो-एलडीजीए-29 प्रमाण पत्र देते सीपी यादव.लोहरदगा. नाबार्ड एवं ग्राम स्वराज्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों का 13 दिवसीय मशरुम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले चरण एवं दूसरे चरण का समापन सदर प्रखंड के रामपुर गांव के पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम के समापन पर रबेश सिंह एवं संस्थान के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

फोटो-एलडीजीए-29 प्रमाण पत्र देते सीपी यादव.लोहरदगा. नाबार्ड एवं ग्राम स्वराज्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों का 13 दिवसीय मशरुम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले चरण एवं दूसरे चरण का समापन सदर प्रखंड के रामपुर गांव के पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम के समापन पर रबेश सिंह एवं संस्थान के सचिव सीपी यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण दिया. कहा कि रामपुर जिस तरीके से दूध एवं मछली उत्पादन के लिए जाना जाता है, उसी तरह मशरुम उत्पादन के लिए जाना जाये. कार्यक्रम में सीपी यादव ने मशरुम उत्पादन कर विपणन में सहयोग करने एवं आगे हर संभव मदद करने की बात कही. कहा कि ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न तरह की सरकारी विभागों के साथ संबंध बनाने एवं लाभ दिलाने में संस्थान मदद करती है. मौके पर ट्रेनर नंदलाल प्रसाद, मानती उरांव, विश्वजीत शाहदेव, समीर अहमद सहित विभिन्न महिला मंडलों की महिलाएं एवं संस्थान के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version