कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के टिको बड़काटोली निवासी मंगल उरांव की हत्या का जल्द ही परदाफाश होगा. कुडू पुलिस मामले के उद्भेदन करने के करीब पहुंच गयी है. हत्या का मास्टर माइंड फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम लगातार छापामारी कर रही है.
विदित हो कि 11 अप्रैल की देर रात्रि टिको बड़काटोली में मंगल उरांव की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद से पुलिस लगातार कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. टिको के ग्रामीणों, महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल की पत्नी हीरामनी उरांव को पकड़ा था. महिलाओं ने बैठक करते हुए हीरामनी से कड़ाई से पूछताछ की और पुलिस को सौंप दिया था.