लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा नगर भवन में नगरपालिका निर्वाचन 2013 में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों का स्वागत समारोह एवं निवर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष शिशिर टोप्पो, पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार सहित अधिकांश वार्ड पार्षद नहीं पहुंचे. पुराने वार्ड पार्षदों में रउफ अंसारी, जहांगीर कुरैशी, रीता देवी, राजकमल फ्रेडी एक्का के अलावे दो अन्य वार्ड पार्षद पहुंचे थे. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ लोहरदगा शहर की जनता ने उन्हें चुना है, उस उम्मीद पर वे खरा उतरेंगे.
लोहरदगा नगर को एक मॉडल शहर बनाने का प्रयास जनता के सहयोग से किया जायेगा. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, उपाध्यक्ष सुबोध राय सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाया.