जय श्रीराम समिति की बैठक
फोटो- एलडीजीए-1 बैठक करते समिति के सदस्य.लोहरदगा. जय श्रीराम समिति की बैठक देवी मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में नेपाल मंे आये भूकंप से पीडि़तों की मदद के नाम पर पाकिस्तान ने बीफ के पैकेट बांटा, जबकि नेपाल एक हिंदू देश है. पाकिस्तान के इस घिनौने कार्य से पूरे विश्व के लोगों को अपमानित किया […]
फोटो- एलडीजीए-1 बैठक करते समिति के सदस्य.लोहरदगा. जय श्रीराम समिति की बैठक देवी मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में नेपाल मंे आये भूकंप से पीडि़तों की मदद के नाम पर पाकिस्तान ने बीफ के पैकेट बांटा, जबकि नेपाल एक हिंदू देश है. पाकिस्तान के इस घिनौने कार्य से पूरे विश्व के लोगों को अपमानित किया गया. श्रीराम समिति ने इसकी घोर निंदा की है. निंदा करनेवालों में सरोज वर्मा, रिंकु वर्मा, संजय नायक, निरज साहू, धर्मेंद्र भगत, मदन उरांव, अजय, अनूप, ओम, कृष्णा सिंह, लाल गुडू शाहदेव, डीपी साहू, शिवदयाल साहू, युगल प्रसाद, मिथुन महतो, राहुल रजक, हेमंत वर्मा, पवन तिग्गा, श्याम वर्मा, अमित वर्मा, पप्पू, अनुपम, ओम, पिंटू, विक्रम दास, विवेक सोनी, आलोक वर्मा, आनंद आदि शामिल हैं.