प्राचीन मंदिर का जिर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी

लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के वकील अंबवा गांव के प्राचीन मंदिर का जिर्णोद्धार कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. कार्यक्रम तीन दिनों तक संचालित हुआ. 30 अप्रैल को जलयात्रा के साथ देवी पूजन, मूर्तियों का अधिवास किया गया. जलयात्रा में महिला पुरुष के साथ अन्य गांव के श्रद्धालु भी भाग लिये. एक मई को शिवलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के वकील अंबवा गांव के प्राचीन मंदिर का जिर्णोद्धार कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. कार्यक्रम तीन दिनों तक संचालित हुआ. 30 अप्रैल को जलयात्रा के साथ देवी पूजन, मूर्तियों का अधिवास किया गया. जलयात्रा में महिला पुरुष के साथ अन्य गांव के श्रद्धालु भी भाग लिये. एक मई को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

रुद्राभिषेक पंडित रविशास्त्री ने कराया. सभी अनुष्ठान अमित कुमार सिन्हा ने कराया. बताया कि मंदिर में स्थापित शिव लिंग विख्ंाडित हो गया था. यहां नया शिवलिंग स्थापित किया गया है. शिव मंदिर एवं देवी मंडप की स्थिति जर्जर हो गयी थी, इसे मरम्मत करवाया गया. इस कार्यक्रम में गांव के महिला पुरुष सभी का योगदान था.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जलेश्वर महतो, राधेश्याम मिश्रा, भुलन राम, शिवलाल, छेदन गोप, अर्जुन मिश्रा, अनिल उरांव, राजेश उरांव, ऋषिकेश नाथ सिन्हा, मनोरंजन नाथ सिन्हा, डॉ मुकेश कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, प्रमोद उरांव, हरखमैन महतो आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version