लीड ::3::: जुलूस निकाला गया
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून का विरोध व्यापारियों से आज दुकानें बंद रखने की अपीलफोटो-एलडीजीए-25 जुलूस मंे शामिल लोग. लोहरदगा. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी एवं झाविमो के संयुक्त तत्वावधान में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून के विरोध में शहर में जुलूस निकाला गया. शहर के तमाम लोगांे से अपील की गयी कि चार मई […]
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून का विरोध व्यापारियों से आज दुकानें बंद रखने की अपीलफोटो-एलडीजीए-25 जुलूस मंे शामिल लोग. लोहरदगा. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी एवं झाविमो के संयुक्त तत्वावधान में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून के विरोध में शहर में जुलूस निकाला गया. शहर के तमाम लोगांे से अपील की गयी कि चार मई को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून का विरोध करें और अपना प्रतिष्ठान बंद रखें. जिससे बंद पूर्ण सफल हो सके. जुलूस में सरकार विरोधी नारे लगाये गये. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, मोहिबुल्ला अंसारी, धनेश लोहरा, लक्ष्मण लोहरा, हरिनाथ लोहरा, अंतोदास, शकलु उरांव, रमेश्वर उरांव, बुधमन उरांव, जुरा टाना भगत, सोमारी उरांव, शिला उरांव, दुखनी उरांव, पता उरांव, तरा उरांव, दिलीप कुमार वर्मा, चारो भगत, तुरिया उरांव, जगदीश महतो, मो कैश, बच्चु नारायण सिंह, बालमंती उरांव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.