:3:::::: बुद्ध पूर्णिमा पर हुए कार्यक्रम

फोटो-एलडीजीए-8 कार्यक्रम प्रस्तुत करती कॉलेज की छात्राएं.लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनायी गयी. कॉलेज की रेणु एवं अंजलि ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर महात्मा बुद्ध तथा अंगुलीमाल से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

फोटो-एलडीजीए-8 कार्यक्रम प्रस्तुत करती कॉलेज की छात्राएं.लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनायी गयी. कॉलेज की रेणु एवं अंजलि ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर महात्मा बुद्ध तथा अंगुलीमाल से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक का उद्देश्य अंगुलीमाल जैसे खुंखार डाकू एवं बुद्ध की शिक्षाओं से परिवर्तन को दर्शाया गया. नाटक मंजू, निशा, पवन, प्रवीण डुंगडुंग ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन रोहिनी एवं आइलिन ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव इंद्रजीत भारती ने दीप जला कर किया. कहा कि इंसान पत्थर को मंदिर में जाकर पूजता है, परंतु वहां उसका ह्रदय में पाप ही रह जाता है. अत: बुद्ध ने मनुष्यों में ऊंच-नीच, छुआछूत, धर्म का भेदभाव छोड़ कर मनुष्यता को अपनाने का संदेश दिया. महात्मा बुद्ध का जीवन संघर्ष, सहृदयता, विनम्रता, अहिंसा और मानवता की सच्ची सेवा का प्रतिरूप था. कहा कि महात्मा बुद्ध का जीवन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम को बसंत कुमार मुंडा, जंग बहादुर महतो सुबोध कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version