:3::: शहर के महावीर चौक में चोरी

एलडीजीए-7 इसी दुकान में हुई चोरी.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक स्थित शुभम स्टील स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. सुबह दुकान मालिक हरि प्रसाद कसेरा जब दुकान खोले तो देखा कि दुकान में रखा कांसा एवं स्टील के बरतन गायब हैं. चोर दुकान का दरवाजा का कुंडी तोड़ कर दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

एलडीजीए-7 इसी दुकान में हुई चोरी.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक स्थित शुभम स्टील स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. सुबह दुकान मालिक हरि प्रसाद कसेरा जब दुकान खोले तो देखा कि दुकान में रखा कांसा एवं स्टील के बरतन गायब हैं. चोर दुकान का दरवाजा का कुंडी तोड़ कर दुकान में प्रवेश किये थे. घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. जिसके बाद सदर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने मामले की पड़ताल की. चोरों ने दुकान से लगभग 70-80 हजार रुपये के बरतन चुरा ले गये. शहर के व्यस्ततम इलाके में घटी चोरी की इस घटना से व्यवसायियों में भय देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि मुख्य पथ में दुकान स्थित है और पुलिस का दावा होता है कि नियमित रुप से रात में गश्त की जाती है, तो फिर ऐसी स्थिति में चोरों ने चोरी का दु:साहस कैसे किया.

Next Article

Exit mobile version