लंबित कांडों का निष्पादन करें
अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक फोटो- एलडीजीए- 9 बैठक करते एसडीपीओ एवं अन्य.लोहरदगा. एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक हुई. कहा गया कि सभी थाना क्षेत्रों के वारंटियों, स्थायी वारंटियों, कुर्की जब्ती, थाना मंे लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी […]
अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक फोटो- एलडीजीए- 9 बैठक करते एसडीपीओ एवं अन्य.लोहरदगा. एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक हुई. कहा गया कि सभी थाना क्षेत्रों के वारंटियों, स्थायी वारंटियों, कुर्की जब्ती, थाना मंे लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में कुर्की जब्ती में कोताही न बरतें. एसडीपीओ श्री रिजवी ने थाना में आये फरियादियों की समस्याएं ध्यान से सुनने के पश्चात उस पर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि समझौते लायक केसों का निष्पादन थाना प्रभारी अपने विवेक से दोनों पक्षों को बुला कर सुलह के आधार पर सकते हैं. निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलायें तथा संध्या गश्ती नियमित रुप से करें. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पकड़े जाने पर उनके साथ कड़ाई से पेश आयें. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी वैद्यनाथ कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, अनिल तिवारी, रामप्यारे राम सहित सभी थानांे के थाना प्रभारी मौजूद थे.