ग्रामीणों को नहीं मिल पेयजल, परेशान

फोटो- एलडीजीए- 8 एवं 9- बेकार पड़ा चापानल.कैरो/लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी गांव के वार्ड नंबर पांच के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वार्ड क्षेत्र में लगभग 500 परिवार रहते हैं. यहां चार चापानल लगाये गये हैं, लेकिन सभी चापानल महीनों से खराब पड़े हैं. जिसके कारण लोगों को शुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

फोटो- एलडीजीए- 8 एवं 9- बेकार पड़ा चापानल.कैरो/लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी गांव के वार्ड नंबर पांच के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वार्ड क्षेत्र में लगभग 500 परिवार रहते हैं. यहां चार चापानल लगाये गये हैं, लेकिन सभी चापानल महीनों से खराब पड़े हैं. जिसके कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. गजनी गांव पठारी इलाके में बसा है. यहां बनाये गये अधिकांश कुएं गरमी का मौसम पहुंचते ही सूख जाते हंै. लोग चापानल पर ही आश्रित रहते हैं, लेकिन सभी चापानल खराब होने के कारण लोगों को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. यहां राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने लगा चापानल महीनों से खराब पड़ा है. स्कूली बच्चों को भी पानी के लिए भटकना पड़ता है. पेयजल की कमी से नियमित मध्याह्न भोजन भी नहीं बनता है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लगभग आधा किमी दूर स्थित कुआं से पानी लाना पड़ता है. पानी के अभाव में मवेशियों को रखना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण खेती-बारी कर अपना जीवन-बसर करते हैं. पानी के अभाव में कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version