::3:::: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौटी
फोटो- एलडीजीए-1 सदर अस्पताल लोहरदगा.लोहरदगा. जिले में चिकित्सकों का आंदोलन समाप्त हो जाने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आ गयी है. विभिन्न अस्पतालों में मरीज पहुंच कर इलाज करा रहे हैं. निजी नर्सिंग होम में भी चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी थी, जिसके कारण […]
फोटो- एलडीजीए-1 सदर अस्पताल लोहरदगा.लोहरदगा. जिले में चिकित्सकों का आंदोलन समाप्त हो जाने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आ गयी है. विभिन्न अस्पतालों में मरीज पहुंच कर इलाज करा रहे हैं. निजी नर्सिंग होम में भी चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी थी, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने बताया कि चिकित्सकों का आंदोलन स्थगित हो गया और स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आ गयी है. कहा कि गुमला में जो भी घटना घटी वह दुखद एवं निंदनीय है और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. जिले में दवा की दुकानें भी खुल गयी है.