महिला को खून देकर जान बचायी
एलडीजीए-8 खून देते समिति के सदस्य पिंकू.लोहरदगा. जय श्रीराम समिति के सदस्यों ने अपर बाजार निवासी चिंता देवी को खून देकर जान बचायी. सदर अस्पताल में इलाजरत चिंता देवी को डॉक्टरों ने उसके शरीर में खून की कमी बताया. मरीज के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर समिति के पिंकू वर्मा ने एक यूनिट खून […]
एलडीजीए-8 खून देते समिति के सदस्य पिंकू.लोहरदगा. जय श्रीराम समिति के सदस्यों ने अपर बाजार निवासी चिंता देवी को खून देकर जान बचायी. सदर अस्पताल में इलाजरत चिंता देवी को डॉक्टरों ने उसके शरीर में खून की कमी बताया. मरीज के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर समिति के पिंकू वर्मा ने एक यूनिट खून दिया. मौके पर मिथुन महतो, राहुल रजक, ब्रजेश कुमारी, कृ णाल, राहुल अजय सोनी आदि मौजूद थे.