20 दिवसीय मलवरी प्रशिक्षण शुरू
लोहरदगा. तसर केंद्र में 20 दिवसीय मलवरी आवासीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन किसान प्रतिनिधि लाल नवल किशोर नाथ शाहदेव ने किया. प्रशिक्षण में दो बैच में 11-11 किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले बैच में गुमला क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें तुइमू पाट, सेरेंगदाग के किसान प्रशिक्षण प्राप्त […]
लोहरदगा. तसर केंद्र में 20 दिवसीय मलवरी आवासीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन किसान प्रतिनिधि लाल नवल किशोर नाथ शाहदेव ने किया. प्रशिक्षण में दो बैच में 11-11 किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले बैच में गुमला क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें तुइमू पाट, सेरेंगदाग के किसान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. द्वितीय चरण मे लोहरदगा के अमलिया के किसानांे को प्रशिक्षण दिया जायेगा. गुमला क्षेत्र के महात्मा गांधी सहायता समूह के कृषक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. किसानों को अग्र परियोजना केंद्र गुमला के वैज्ञानिक डॉ घनश्याम सिंह, एएन मिश्रा सहित रामशरण उरांव, इंदिरा देवी, मुक्ति एक्का, विजय गिरी, ओम प्रकाश, गणपत पासवान द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर केंद्र के अधीक्षक सरोज कुमार सहित प्रशिक्षु सोमनाथ भगत, सुकरा उरांव, कलेश्वर उरांव, हरिनारायण उरांव, लोलस लकड़ा, बबलू उरांव, महादेव खेरवार, सहदेव खेरवार, माड़ो उरंाव, दुर्गा खेरवार, बिरसमनी आदि मौजूद थे.