::::: बिजली व पानी की व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया
फोटो-एलडीजीए-9 राजमोहन राम.लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता राजमोहन राम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. कहा है कि लोहरदगा जिला एक पठारी जिला है और यहां लगाये गये अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. ऐसे में ग्रामीणों […]
फोटो-एलडीजीए-9 राजमोहन राम.लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता राजमोहन राम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. कहा है कि लोहरदगा जिला एक पठारी जिला है और यहां लगाये गये अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. ऐसे में ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गरमी का मौसम आने के साथ ही तालाब एवं कुएं सूख चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में लोग पीने की पानी के लिए अहले सुबह से लेकर देर रात तक भटकते देखे जा सकते हैं. शहरी क्षेत्र में भी पेयजल की घोर समस्या है. भाजपा नेता से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिले मे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था मंे सुधार लाते हुए जिलेवासियों को पर्याप्त बिजली मुहैया करायी जाये, ताकि लोगों को राहत मिल सके.