भूकंप राहत कोष के लिए चेक सौंपा

लोहरदगा. सेंचुरी फॉर एडुकेश्नल नेचर पब्लिक स्कूल ने भूकंप राहत कोष में राशि जमा करने के लिए 25 हजार रुपये का चेक उपायुक्त को सौंपा. स्कूल के प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने राहत कोष के लिए राशि इकट्ठा किया, जिसे सुभ्रा से के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, अर्चिसमान सेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

लोहरदगा. सेंचुरी फॉर एडुकेश्नल नेचर पब्लिक स्कूल ने भूकंप राहत कोष में राशि जमा करने के लिए 25 हजार रुपये का चेक उपायुक्त को सौंपा. स्कूल के प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने राहत कोष के लिए राशि इकट्ठा किया, जिसे सुभ्रा से के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, अर्चिसमान सेन सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे.