केवल छह घंटे ही मिलती है बिजली

लोहरदगा : जिले में बिजली की स्थिति काफी खराब है. 24 घंटों में बमुश्किल चार से छह घंटा बिजली मिल रही है. विभाग में पूछने पर बताया जाता है कि ऊपर से ही आपूर्ति कम हो रही है. जिसके कारण जजर्र तार बार–बार टूटते रहते हैं. तेज हवा चलने के साथ ही बिजली बाधित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 12:41 AM

लोहरदगा : जिले में बिजली की स्थिति काफी खराब है. 24 घंटों में बमुश्किल चार से छह घंटा बिजली मिल रही है. विभाग में पूछने पर बताया जाता है कि ऊपर से ही आपूर्ति कम हो रही है.

जिसके कारण जजर्र तार बारबार टूटते रहते हैं. तेज हवा चलने के साथ ही बिजली बाधित हो जाती है. जगहजगह तार गिरने की घटनाएं होती रहती है. जिसके कारण घंटों बिजली बाधित रहती है. लोगों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार जजर्र तारों को बदलने का अनुरोध किया.

विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. नतीजतन जब भी तेज हवा चलती है तो लोहरदगा की बिजली गुल हो जाती है. बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

लोग पानी के लिए परेशान हैं. लोहरदगा में बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए शंख नदी के तट पर पावर ग्रीड भी बनवाया गया, लेकिन इसका भी समुचित लाभ जिलेवासियों को नहीं मिल रहा है.

ध्वनि प्रदूषण से परेशानी

इलाके में जब बिजली नहीं रहती है तो जेनेरेटर का उपयोग किया जाता है. जेनेरेटर की गड़गड़ाहट से लोग काफी परेशान रहते हैं. आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है. ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है. जिससे लोग कई बीमारियों के चंगुल में आते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version