अज्ञात लोगों ने स्कॉरपियो में आग लगायी

फोटो- एलडीजीए-4 अधजला स्कॉरपियो.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के महादेव टोली आश्रम मंजूरमती स्कूल के पास खड़े स्कॉरपियो जेएच08 सी- 7579 में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे स्कॉरपियो का पिछला टायर समेत पिछला हिस्सा जल गया. जानकारी के अनुसार प्रसाद साहू की स्कॉरपियो उसके घर के सामने खड़ी थी. रात लगभग 12.15 बजे किसी अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

फोटो- एलडीजीए-4 अधजला स्कॉरपियो.लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के महादेव टोली आश्रम मंजूरमती स्कूल के पास खड़े स्कॉरपियो जेएच08 सी- 7579 में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे स्कॉरपियो का पिछला टायर समेत पिछला हिस्सा जल गया. जानकारी के अनुसार प्रसाद साहू की स्कॉरपियो उसके घर के सामने खड़ी थी. रात लगभग 12.15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी. जिससे स्कॉरपियो का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया. परिजनों ने बताया कि टायर फटने की आवाज सुन कर लोग छत पर चढ़े, तब देखा की स्कॉरपियो धू-धू कर जल रही है. इसके बाद आसपास के लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. परिजन बताते हैं कि यदि टायर फटने की आवाज नहीं होती तो वे घटना को जानते भी नहीं. सुबह प्रसाद साहू सदर थाना को घटना की जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version