फो़टो- एलडीजीए-11 जामा मसजिद लोहरदगा.लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह का 90वां सालाना उर्स मुबारक की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. चार दिवसीय सालाना उर्स 12 से 15 मई तक चलेगा. जिसके तहत 12 मई को सुबह 9 बजे परचम कुसाई सदर एवं सेक्रेटरी सज्जाद खान एवं हाजी सज्जाद खान करेंगे. 13 मई को जामा मसजिद के प्रांगण में किरत व नातिया का इनामी मुकाबला सुबह 8 बजे से असर के नमाज तक किया जायेगा. 14 मई को सुबह 3 बजेे गुसुल, सनदल और चादर पोशी सुबह छह बजे से कुरान ख्वानी, 1 बजे से लंगर ख्वानी तथा रात के 9 बजे से पूरी रात महफिले क व्वाली होगा. इसके उदघाटन कर्त्ता कें द्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारख्ंाड विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव होंगे. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत एवं पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह होंगे. 15 मई को बाद नमाज असर ईद मिलादुन्नबी और तबर्रुक तकसीम होगा. रात 9 बजे से पूरी रात महफिले कव्वाली होगा. क व्वाली का शानदार मुकाबला टीवी सिंगर मुंबई अनवर जांनी तथा टीवी सिंगर मुंबई हबीब अजमेरी के बीच होगी. इसके उदघाटन कर्ता अनुसूचित जनजाति आयेाग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव होंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे. विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू एवं विधायक इरफान अंसारी हांेगे. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी मनोज रतन चोथे होंगे.
हजरत बा़बा दुखन शाह का 90 वां सालाना उर्स 12 से, तैयारी पूरी
फो़टो- एलडीजीए-11 जामा मसजिद लोहरदगा.लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह का 90वां सालाना उर्स मुबारक की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. चार दिवसीय सालाना उर्स 12 से 15 मई तक चलेगा. जिसके तहत 12 मई को सुबह 9 बजे परचम कुसाई सदर एवं सेक्रेटरी सज्जाद खान एवं हाजी सज्जाद खान करेंगे. 13 मई को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement