राज्य स्तरीय टीम ने दौरा किया
लोहरदगा. विद्यालय चलें चलायें अभियान का जायजा लेने राज्य स्तरीय एक टीम बैकुंठ पांडेय की अध्यक्षता मंे लोहरदगा आयी. लोहरदगा बीआरसी भवन में जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं साक्षरता के लोगों से अभियान के संबंध में जानकारी ली. मौके पर डीएसइ प्रबला खेस, जिला साक्षरता समिति के राजेंद्र उरांव, अनुज कुमार उरांव, सूरज […]
लोहरदगा. विद्यालय चलें चलायें अभियान का जायजा लेने राज्य स्तरीय एक टीम बैकुंठ पांडेय की अध्यक्षता मंे लोहरदगा आयी. लोहरदगा बीआरसी भवन में जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं साक्षरता के लोगों से अभियान के संबंध में जानकारी ली. मौके पर डीएसइ प्रबला खेस, जिला साक्षरता समिति के राजेंद्र उरांव, अनुज कुमार उरांव, सूरज उरांव, समीद अंसारी, मुकेश साहू, अखिलेश मिश्रा, शिवराम भगत, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के लोग मौजूद थे.