स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तरीय बैठक
फोटो- एलडीजीए-18 बैठक में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी.भंडरा/लोहरदगा. सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र भंडरा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सीएस विरोनेन तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. सहियाओं का बकाया का भुगतान तुरंत करने का निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में टीकाकरण, फाइलेरिया अभियान सहित […]
फोटो- एलडीजीए-18 बैठक में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी.भंडरा/लोहरदगा. सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र भंडरा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सीएस विरोनेन तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. सहियाओं का बकाया का भुगतान तुरंत करने का निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में टीकाकरण, फाइलेरिया अभियान सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ससमय संचालित करने का निर्देश दिया गया. मातृत्व सुरक्षा, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन का भी समीक्षा जिला के चिकित्सा पदाधिकारियों ने की. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो नाजिश अख्तर, जिला लेखा प्रबंधक विकास कुमार सिंह, जिला अस्पताल प्रबंधक मो शहनवाज, चिकित्सा पदाधिकारी भंडरा अरविंद कुमार यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजश्री चौधरी, आरसीएम डॉ ए तिग्गा, मलेरिया पदाधिकारी डॉ यू राम, डॉ नोरेन मुंडू, डॉ गुप्ता, डॉ मानकी कृष्ण मोहन शाही, डॉ अमित महतो, डॉ विभा शबनम लकड़ा, सभी बीपीएम, बीएम एम, बीडीएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.