:::: नया भाड़ा निर्धारित हुआ

लोहरदगा. राज्य सभा सांसद सह लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के आवास में हिंडालको कंपनी की बैठक हुई. बैठक में नया भाड़ा पर समझौता हुआ जिसमें अमतीपानी, कुजाम से प्रति टन 135 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि तय मानकों के हिसाब से ही ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

लोहरदगा. राज्य सभा सांसद सह लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के आवास में हिंडालको कंपनी की बैठक हुई. बैठक में नया भाड़ा पर समझौता हुआ जिसमें अमतीपानी, कुजाम से प्रति टन 135 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि तय मानकों के हिसाब से ही ट्रकों का परिचालन होगा. अमतीपानी, कुजाम के समझौते पत्र पर धीरज प्रसाद साहू, कंवलजीत सिंह, अरुण सिंह, एस कुजूर, विक्रम सिंह, अनिल कंठालिया, प्रकाश साहू, राकेेश शर्मा ने हस्ताक्षर किया. श्री साहू ने कहा कि कंपनी और ऑनर साथ-साथ चल कर व्यापार को आगे बढ़ाएं और जहां मेरी जरूरत होगी मैं सहयोग करूंगा. अखबारों में देखा गया है कि दूसरे एसोसिएशन के लोग अपना कार्यक्षेत्र छोड़ कर दूसरे कार्यक्षेत्र में टांग अड़ा रहे हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं. अमतीपानी, कुजाम का समझौता कंपनी के साथ एलजी एसोसिएशन का है और अमतीपानी, कुजाम के किसी भी समस्या का समाधान एलजी ट्रक एसोसिएशन ही करेगी. मौके पर अभय सिंह, समीर भगत, विनोद सिंह, मो आलम, अरुण कुमार, मो गुडू, मो मिंटू, मो सज्जू, ब्रज सिंह, प्रमोद जायसवाल, रवि, मो राजन, रहमत अंसारी, मोखतार अंसारी, शशि वर्मा, मो बबलू, विजय साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version